रेवाड़ी एसडीएम विकास यादव ने रेवाड़ी के सेक्टर 18 में स्थित महिला महाविद्यालय में सीएसआर फंड से लगाए गए वाटर कूलर का शुभारंभ करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में पेयजल से बढक़र दूसरी कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मद्देनजर महाविद्यालय में आने वाली छात्राओं की प्यास बुझाने के लिए यह वाटर कूलर उपयोगी साबित होगा।
उन्होंने सीएसआर फंड से वाटर कूलर स्थापित करने वाले कम्पनी के निदेशक अमित संघी की इस नेक कार्य के लिए सराहना की। उन्होंने अन्य कंपनियों से भी धर्म पुण्य के कार्यों में आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल अमूल्य है, सभी का यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि पानी को व्यर्थ न बहने दें। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. ज्योति, कोच चरण सिंह, अर्जुन सहित कालेज व कम्पनी के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें