Bhagalpur News:वर्ग 8 के छात्र ने विद्यालय के कक्षा में की आत्महत्या, छानबीन में जुटी पुलिस
ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कम्पनी बाग स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय प्लस टू विद्यालय में कक्षा 8 के छात्र अखिलेश कुमार ने कक्षा में पंखे के हुक लटक कर आत्महत्या कर लिया। घटना बीते देर रात की है जबकि विद्यालय प्रबंधन को इसकी जानकारी आज सुबह हुई। घटना की सूचना मिलने पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस और फोरेंसिक जाम टीम मौके पर पहुंची। उधर मौके पर पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि बीते शाम से ही उनका लड़का हॉस्टल से गायब हो गया था। जिसकी खोजबीन की जा रही थी। वहीं आज सुबह जब बच्चों ने क्लास में देखा तो अखिलेश का शव क्लास रूम में लटका हुआ पाया गया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं परिजनों को भी बुलाया गया। पिता का कहना है की पढ़ाई को लेकर बच्चे को उनके द्वारा डांटा गया था। वह अपने बच्चे को पढ़ा लिखा कर बड़ा आदमी बनना चाहते थे। जिसको लेकर वह बेटे को पढ़ने के लिए कहते थे। लेकिन बच्चा पढ़ना नहीं चाहता था और देर रात ही उसने सुसाइड कर लिया। वहीं प्रिंसिपल का भी कहना है कि बच्चे के स्थानीय गार्जन को सूचना दी गई थी कि वह गायब है और उसकी खोजबीन की जा रही थी। लेकिन सुबह क्लासरूम में उसका शव लटका हुआ पाया गया। मृतक बच्चा गोराडीह थाना क्षेत्र के मोहनपुर का रहने वाला था और कई सालों से यहां रहकर पढ़ाई करता था। वहीं ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें