Bhagalpur News:अंतरराज्यीय चोरों के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश, आठ बदमाश गिरफ्तार


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के बाईपास थाना अन्तर्गत अंतर्राज्यीय चोरों का एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता मिली है। बाइक, लैपटॉप, एलईडी टीवी, आभूषण, मूर्ति, मोबाईल, छेनी, स्क्रू ड्राईवर, भारी मात्रा में कपड़े एवं अन्य सामान के साथ 08 व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि बीते 17 की रात्रि में भागलपुर पुलिस को सूचना मिली की बाईपास थाना अन्तर्गत बाईपास ढाबा के उतर बगीचा में अपराध के उद्देश्य से कुछ व्यक्ति जमा हुए हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया। उक्त टीम ने छापेमारी करते हुए 03 बाइक, 01 लैपटॉप, 01 एलईडीटीवी, चाँदी का आभूषण, पीतल की मूर्ति, 07 मोबाईल, छेनी, स्क्रू ड्राईवर, भारी मात्रा में कपड़े एवं अन्य सामान के साथ 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस संबंध में बाईपास थाना में सुसंगत धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में वासुकी भगत, मन्नु साह, मो काले, मो० तबरेज उर्फ वैज्ञानिक, मो० शहबाज उर्फ छोटू, रंजीत साव, अरविन्द कुमार और संजय चौधरी शामिल है। गिरफ्तार मो० काले का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ बरारी थाना में दो मामले दर्ज हैं। उक्त बदमाशों की गिरफ्तारी से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुए चोरी के लगभग आधा दर्जन मामले का खुलासा हुआ है। छापेमारी दल में सूरज कुमार वैभव थानाध्यक्ष बाईपास, पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार प्रभारी डी०आई०यू०, पुलिस अवर निरीक्षक बैजनाथ प्रसाद, सुरज भूषण, सुशील राज, एजाज रिजवी सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल बाईपास थाना शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति