हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से मंगलवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। बोर्ड की तरफ से जारी परीक्षा परिणाम में बेटियों ने बाजी मारी है। इसी कड़ी में रेवाड़ी के सर्कुलर रोड स्थित पीएमश्री मॉडल संस्कृत सीनियर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम सभी संकायों में शत प्रतिशत रहा। यहां की 38 छात्राओं ने मेरिट में स्थान लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की ओर से सभी होनहार छात्राओं को फूलमाला पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। छात्राओं ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता विद्यालय एवं गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्राचार्य धर्मवीर ने सभी छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की ओर से जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार 12वीं क्लास में स्कूल टॉपर कला संकाय में छात्रा शिवानी मिश्रा ने 500 में से 463, सानिया ने 500 में से 440 तथा मीनाक्षी ने 500 में से 439 अंक हासिल कर टॉपर में जगह बनाई है। वहीं विज्ञान संकाय में छात्रा नंदनी ने 500 में से 423, अनुष्का ने 500 में से 422 और अनीता ने 500 में से 409 अंक प्राप्त कर टॉपर में जगह बनाई है। वहीं वाणिज्य संकाय में गुंजन ने 500 में से 422, लाडो ने 500 में से 400 और निशा ने 500 में से 375 अंक लेकर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें