लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार में जुटे राव इंद्रजीत सिंह का जगह जगह स्वागत का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बीती शाम रेवाड़ी में पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा की अध्यक्षता में पंजाबी समाज ने राव इंद्रजीत सिंह को अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया। भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत को समर्थन देने भारी तादाद में मनचंदा सोसाइटी में पंजाबी समाज के लोग पहुंचे तथा फूलमाला और पगड़ी पहनाकर राव इंद्रजीत सिंह का जोरदार स्वागत किया। पंजाबी बिरादरी के प्रधान प्रेमनाथ गेरा ने समाज की तरफ से कहा कि पिछले चुनाव की अपेक्षा अधिक मतों से जीताकर संसद भेजेंगे।
उन्होंने कहा कि खराब मौसम और आंधी तूफान में भी इतनी दूर से आकर पंजाबी समाज ने राव इंद्रजीत सिंह को अपना समर्थन दिया है इसके लिए सभी का आभार प्रकट करते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें