रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित माउंट हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र सात्विक वशिष्ठ सुपुत्र श्री विजय शर्मा 'दारा' (महासचिव जिम एसोसियेशन रेवाड़ी) ने हाल ही में माउंट हैरीटेज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित जिला रेवाड़ी इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक जीते। सात्विक ने प्रो-लाइनर स्केटिंग प्रतियोगिता में ये पदक जीते हैं। सात्विक की इस उपलब्धि पर यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एशियन बाडी बिल्डिंग एण्ड फिजीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने सात्विक को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उसे इंडियन ओलम्पिक एसोसियेशन का बैज पहना कर तथा ट्रेक सूट भेंट करके सम्मानित किया।
अमित स्वामी ने कहा कि सात्विक की उपलब्धि काबिले तारीफ है और उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी सात्विक इसी प्रकार से स्केटिंग खेल में बड़े आयाम अर्जित करेंगे। सात्विक अब हरियाणा स्टेट इंटर स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रहे हैं। अमित स्वामी ने सात्विक को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें