रेवाड़ी, 11 मई :: हरियाणा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से शनिवार को रेवाड़ी जिला प्रशासन के सहयोग से रेवाड़ी नगरवासियों के साथ ‘हेेरिटेज भ्रमण‘ के तहत रेवाड़ी की ऐतिहासिक व पौराणिक धरोहरों का भ्रमण किया गया।
हैरिटेज भ्रमण के दौरान हरियाणा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की टीम ने सोलहराही तालाब से ‘हेरिटेज भ्रमण’ की शुरुआत की।
टीम ने सोलहराही तालाब व छतरियां, बड़ा तालाब-तेज सरोवर, सेंट एंड्रयू चर्च, नंद सरोवर, छतरियां, रानी की ड्योढ़ी, शहर के प्रसिद्ध घंटेश्वर महादेव मंदिर, बाजार भ्रमण, तीर्थराम फूड प्वाइंट व रेजांगला मेमोरियल की विजिट की।
टीम ने वहां की कंस्ट्रक्शन, मटेरियल, ऑरिजन, सिगनिफिकेंश, ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए शहरवासियों को रेवाड़ी के इतिहास से रूबरू कराया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें