रोहतक लोकसभा के अंतर्गत रेवाड़ी के जाटूसाना व ढाणी जाटूसाना में राव यादवेंद्र सिंह ने गांव में जाकर कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा के लिए चुनाव प्रचार किया और 25 मई को वोट डालने की अपील की। चुनावी जनसभा में काफ़ी संख्या में लोग पहुंचे और दीपेंद्र हुड्डा को जिताने का आश्वासन दिया।
इस दौरान सरपंच मनोज कुमार, पूर्व सरपंच सुदर्शन, होशियार सिंह सरपंच, वीपी दहिया जाटूसाना, संजय ढाणी, दीपक कुमार, गोविंद हरस्वरूप सरपंच पाल्हावास मुकेश कुमार अशोक कुमार आदि ने राव यादवेंद्र का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भवन निर्माण श्रमिक संघ हिसार मंडल सबंधित AITUC के राज्य सहसचिव वीपी दहिया रेवाड़ी में मुख्य रूप से मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें