यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ संस्था के आटो मार्किट स्थित कार्यालय में देश में हुए तीन अलग-अलग अग्निकांड के दिवंगतों को श्रृद्धांजलि अर्पित की और दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। अमित स्वामी ने कहा कि गुजरात के राजकोट के टीआरपी गेम जोन में 30, दिल्ली के विवेक विहार में चाइल्ड केयर सेंटर में 7 बच्चों तथा दिल्ली के ही कृष्णा नगर के पार्किंग एरिया में 3 लोगों की जिंदा जलने की घटना एक हृदय विदारक और मन को झंझोड़ देने वाली घटना है। इसमें बहुत से बच्चों की जान चली गई। अमित स्वामी ने गुजरात व दिल्ली की सरकार से मांग की है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर ईश्वर पहलवान, रणबीर यादव, रविन्द्र सिंह, राहुल शर्मा, सोनू यादव, प्रतीक, पारस चौधरी, रविन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, महेश गुप्ता, ललित गुप्ता, सुनील यादव, संजय सिंह, सचिन कुमार, रमेश आदि उपस्थित ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें