यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के महानिदेशक अमित स्वामी ने आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू का सेवन करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा है कि तम्बाकू का सेवन मौत को बुलावा है, इसे तुरंत बंद करें। उन्होने कहा कि तम्बाकू धीमा जहर है और यह शरीर को अंदर से खोखला कर देता है और प्राणघातक बीमारियां शरीर को घेर लेती हैं। अकाल मृत्यु होने के कारणों में तम्बाकू का सेवन भी एक मुख्य वजह है। यह फेफड़ो के कैंसर और हृदय रोग होने की एक मुख्य वजह है।
वर्ल्ड हैल्थ आर्गेनाइजेशन (डब्लयू.एच.ओ.) की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिवर्ष करीब 8 मिलियन लोग तम्बाकू के सेवन के कारण उत्पन्न हुई बीमारियों से मर रहे हैं। तम्बाकू के सेवन से महिलाओं में प्रजनन सम्बन्धी समस्याएं होना, मुंह से बदबू होना, दमा, आंखो की बीमारियां, हृदयघात, मधुमेह व रैक्टाइल डिफंक्शन, फेफड़ो का कैंसर, लीवर का कैंसर, मुँह का कैंसर, आंखो का कैंसर, महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर आदि विभिन्न प्रकार की गंभीर एवं जानलेवा बीमारियां हो जाती हैं। तम्बाकू में विभिन्न प्रकार के रसायनिक पदार्थ होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद घातक हैं जैसे निकोटिन, हाइड्रोजन साइनाइड, आर्सेनिक, परफोड्रिहाइड, बेंजीन, कार्बन मोनोआक्साइड, लैड आदि। तम्बाकू के सेवन की आदत से बचने के लिए सौंफ, मिश्री, इलायची, तरबूज व खरबूज के बीजों का सेवन दिनचर्या में करें तथा बेकिंग सोड़ा नींबू पानी के साथ जरूर लें जो शरीर को निकोटिन से मुक्त करता है और तम्बाकू की तलब नहीं होती है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें