ग्राम समाचार, गोड्डा। गोड्डा लोकसभा निर्वाची पदाधिकारी जिशान कमर ने चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी।
आज दिनांक 17.05.2024 को गोड्डा लोकसभा संसदीय निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन उम्मीदवारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुल 29 उम्मीदवारों ने नाामंकन दाखिल किया था, 2 प्रत्याशियों मो० मंसूर अंसारी, एआईएमआईएम एवं सुधाकर राय, समझदार पार्टी नामांकन वापसी तथा संवीक्षा के दौरान त्रुटियों के कारण 8 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किये जाने के बाद अब 19 उम्मीदवार शेष रह गए हैं। शेष बचे उम्मीदवारों के विवरण इस प्रकार हैं-
1. निशिकांत दुबे, भारतीय जनता पार्टी
2. प्रदीप यादव, इंडियन नेशनल कांग्रेस
3. बजरंगी महथा, बहुजन समाज पार्टी
4. अनूप कुमार, प्राउटिस्ट ब्लॉक इंडिया
5. अरुण कुमार, न्याय धर्म सभा
6. कालीपद मुर्मू, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
7. कुमारी डिलेश्वरी, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया
8. केतन कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी
9. ज्ञानेश्वर झा, जागरूक जनता पार्टी
10. टिपलाल साह, लोकहित अधिकार पार्टी
11. ब्रजकिशोर पंडित, अखिल भारतीय मानवाधिकार विचार मंच पार्टी
12. रामेश्वर मंडल, पीपल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
13. सूरज कुमार अमन, भागीदारी पार्टी (पी)
14. अभिषेक आनंद झा, निर्दलीय
15. अरुण मरीक, निर्दलीय
16. उदय शंकर खवाड़े, निर्दलीय
17. निलेश कुमार गुप्ता, निर्दलीय
18. मुकेश कुमार झा, निर्दलीय
19. डॉ० के. रंगय्या, निर्दलीय
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक, गोड्डा नाथू सिंह मीणा ने बताया कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए गोड्डा पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शराब ड्रग्स एवं अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने हेतु चेकपोस्ट/एफ एस टी/एस एस टी टीमों का गठन किया गया है, जिसमें जिलान्तर्गत कुल 09 अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट एवं 04 अन्तर्जिला चेकपोस्ट कुल 13 चेकपोस्ट 24X7 सक्रिय है।इसके अलावा जिलान्तर्गत कुल-11 एफ एस टी एवं 12 एस एस टी सक्रिय है।
गोड्डा जिलान्तर्गत उपरोक्त टीमों द्वारा लगातार छापामारी किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप जप्त मामलों में कुल 42 प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें 60,70,302/-रू0 मूल्य की जब्ती (अवैध नगदी, मादक पदार्थ , अवैध शराब ) एवं कुल 33 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गयी है, जिसकी विवरणी इस प्रकार है :-
एक्साइज केस - 28
एनडीपीएस केस - 10
आर्म्स एक्ट केस - 04
कुल - 42
एफएसटी 05
एसएसटी - 01
कैश रिकवर्ड - 29 लाख 90 हजार रुपए
शराब- 1566.60 ली० (3,91,038 रुपए)
गांजा - 24.49 किग्रा (5,51,025 रुपए)
ब्राऊन सुगर- 93.96 ग्राम (1,36,239 रुपए)
व्हीकल -12 (19,80,000 रुपए) मोबाइल -05 (22,000 रुपए)
आर्म्स रिकवर - 06 & 02
लाइव कार्ट्रिडज
कुल गिरफ्तारी - 33 (एक्साइज-19 एनडीपीएस - 12 आर्म्स - 02)
वहीं उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में आवश्यकता अनुसार पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
मौके पर उप विकास आयुक्त, गोड्डा स्मिता टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गोड्डा कंचन कुमारी भुदोलिया के अलावा विभिन्न प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।
- राजीव कुमार, ग्राम समाचार गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें