ग्राम समाचार, गोड्डा (झारखंड) अधिसूचना जारी होने के अंतिम दिन आज मंगलवार को जहां एक ओर 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं दूसरी ओर 1 और अभ्यर्थी ने नामांकन प्रपत्र की खरीद की।
विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 3 गोड्डा लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अधिसूचना जारी होने के अंतिम दिन आज दिनांक 14.05.2024 को निर्वाची पदाधिकारी 03 गोड्डा लोकसभा संसदीय क्षेत्र जिशान कमर के समक्ष 13 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। वहीं आज 1 अभ्यर्थी ने नामांकन प्रपत्र खरीदा।
आज दिनांक 14.05.2024 को नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के विवरण इस प्रकार है :-
1. राजेश झा, निर्दलीय
2. पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, निर्दलीय
3. रिंकू कुमार रिंकू, निर्दलीय
4. मंसूर अंसारी, AIMIM
5. अभिषेक आनंद झा, निर्दलीय
6. निलेश कुमार गुप्ता, निर्दलीय
7. अरुण मरीक, निर्दलीय
8. मुकेश कुमार झा, निर्दलीय
9. संजय यादव, निर्दलीय
10. बजरंगी महथा, BSP
11. नूर हसन, समता पार्टी
12. कृष्णा मोहन चौबे, निर्दलीय
13. किशोर कुमार, निर्दलीय
जबकि आज दिनांक 14.05.2024 नामांकन प्रपत्र खरीदने वाले का विवरण इस प्रकार है :-
1. नाम - नूर हसन (समता पार्टी)
इस प्रकार नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन तक (14.05.2024) कुल 29 उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। जबकि 30 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा।
उल्लेखनीय है कि 2024 के इस अंतिम चरण की प्रक्रिया में स्क्रुटनी की तिथि 15.05.2024 तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 17.05.2024 निर्धारित है। जबकि अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना तय है।
- राजीव कुमार, ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें