ग्राम समाचार, गोड्डा। आज गुरुवार को गोड्डा लोकसभा संसदीय क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन आज दिनांक 09.05.2024 को नाम निर्देशन के लिए कुल 03 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। जबकि 01 अभ्यर्थी ने निर्वाची पदाधिकारी 03 गोड्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, श्री जिशान कमर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
आज दिनांक 09/05/2024 को नामांकन पत्र खरीदने वालों के विवरण इस प्रकार है :-
1. नाम-सूरज कुमार अमन, पिता- स्व० मुरली पंडित, पता-ग्राम+पो०- रौधिया, थाना- सरैयाहाट, जिला- दुमका (भागीदारी पार्टी)
2. नाम- अरुण मरीक, पिता- कालेश्वर मरीक, पता- कपसिया, पो०-रामडीह, जिला-देवघर
3. नाम- कालीपाड़ा मुर्मू, पिता- रामचंद्र मुर्मू,पो०-नावाडीह, जिला-पुरुलिया,पश्चिम बंगाल (SUCI)
नामांकन पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी का नाम
1. नाम-रामेश्वर मंडल, पिता-चुल्हाय मंडल, पता-सकरीगली रामपुर, साहिबगंज(पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक))
उल्लेखनीय है कि गोड्डा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में अब तक कुल 21 लोगों ने नामांकन प्रपत्र लिया है, जबकि कुल तीन लोगों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है।
- राजीव कुमार, ग्राम समाचार गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें