ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- श्रीलंका में 16 से 20 मई तक प्रस्तावित "भारत - श्रीलंका द्विपक्षीय टेनिस बॉल क्रिकेट श्रृंखला" के लिए भारतीय टीम में शामिल झारखंड से एकमात्र क्रिकेटर दुमका निवासी रोहित प्रत्यय सोमवार शाम झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एवं गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने ट्रेन से गोड्डा पहुंचे। गोड्डा रेलवे स्टेशन पर श्री झा एवं गोड्डा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के संरक्षक धनंजयोदय त्रिवेदी ने रोहित का गर्मजोश स्वागत - अभिनंदन करते हुए रोहित के चयन को समस्त संताल परगना सहित झारखंड खेल जगत के लिए बड़ी उपलब्धि कहा तथा श्रीलंकन टूर पर उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामना की।
Godda News : इंडिया टीम में शामिल रोहित का गोड्डा पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- श्रीलंका में 16 से 20 मई तक प्रस्तावित "भारत - श्रीलंका द्विपक्षीय टेनिस बॉल क्रिकेट श्रृंखला" के लिए भारतीय टीम में शामिल झारखंड से एकमात्र क्रिकेटर दुमका निवासी रोहित प्रत्यय सोमवार शाम झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एवं गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा से मिलकर उनका आशीर्वाद लेने ट्रेन से गोड्डा पहुंचे। गोड्डा रेलवे स्टेशन पर श्री झा एवं गोड्डा जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के संरक्षक धनंजयोदय त्रिवेदी ने रोहित का गर्मजोश स्वागत - अभिनंदन करते हुए रोहित के चयन को समस्त संताल परगना सहित झारखंड खेल जगत के लिए बड़ी उपलब्धि कहा तथा श्रीलंकन टूर पर उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन की शुभकामना की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें