मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा गोड्डा जिले के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा - निर्देश।
ग्राम समाचार, गोड्डा। आज दिनांक बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार के द्वारा गोड्डा जिले के शहरी क्षेत्रों में अवस्थित विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शहरी क्षेत्र में पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय लोहिया नगर, कृषि तकनीकी सूचना केंद्र एवं मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
मतदान केन्द्रों पर उन्होंने बीएलओ से मतदान की तैयारी, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप का वितरण आदि की जानकारी ली गई, साथ ही साथ एएसडी सूची, मतदान केन्द्रों पर वोलेंटियर की तैनाती एवं उनके कार्य दायित्व तथा मतदान केंद्र जागरूकता समूह आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त किया और उससे संबंधित फॉर्मेट को अद्यतन करने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कोई असुविधा नहीं हो, इसका हर संभव ख्याल रखते हुए मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम बुनियादी सुविधाएं प्रदान कराना सुनिश्चित किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा दयानंद जयसवाल सहित विभिन्न मतदान केंद्र की बीएलओ मौजूद रहे।
- राजीव कुमार, ग्राम समाचार, गोड्डा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें