ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्थानीय डी डांस एकेडमी द्वारा सफलता पूर्वक आयोजित पांच दिवसीय "समर डांस एंड मॉडलिंग वर्कशॉप" में खूब पसीना बहाने के बाद गुरुवार शाम प्रशिक्षु बच्चों और युवाओं ने अपनी सीखी हुई कला का जलवा कैंप के समापन समारोह में बिखेरा। स्थानीय कारगिल चौंक स्थित होटल अतिथि पैलेस में आयोजित उक्त समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि कला - संस्कृति से गहरे जुड़े गणमान्यों में नीरभ किशोर, मनीष कुमार सिंह, अखिल कुमार झा, नरेंद्र कुमार महतो उर्फ गांधी जी, अमरेंद्र सिंह "बिट्टू" एवं नीरज कुमार पासवान के अलावा जामताड़ा के अतिथि नृत्य प्रशिक्षक विजय कुमार सिंह तथा मॉडलिंग प्रशिक्षक के तौर पर मिस्टर बिहार एवं मिस्टर गुजरात की उपाधि प्राप्त गोड्डा के ही नमन कुमार मंडल व नेहा कुमारी सहित एकेडमी की निदेशिका दीक्षा कुमारी उपस्थित थी।
समारोह का संचालन एकेडमी की कोरियोग्राफर आकाश कुमार सोनी ने किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा की डांस के साथ यहां के युवक एवं युवतियों जिस ऊर्जा और उत्साह के साथ मॉडलिंग में भी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया उससे एक उम्मीद जगी है की अब डांस के साथ - साथ मॉडलिंग में भी गोड्डा आगे जायेगा। इसके पहले और अब तक रश्मि झा और नमन जैसे गिनी - चीनी प्रतिभाएं ही इस क्षेत्र में जिला का परचम फहरा रहे हैं। प्रतिभागियों में इशिका, सारा नयनन, आन्या, कोमल, वंशिका, अमन झा, मेघा, नीति कुमारी, माही, रिचा, प्रदीप, आनंद कुमार, सुमित कुमार, आन्वी, सोहेल, अंकित, श्वेता, तनेजा, सपना, तुलसी कुमारी, रचना आदि ने डांस एवं मॉडलिंग दोनों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। कैंप में शामिल सभी प्रशिक्षुओं को जहां मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया वहीं उपरोक्त अतिथियों के अलावा कैंप को सफल बनाने में अपना योगदान देने वालों में कोरियोग्राफर आकाश कुमार सोनी, अमित कुमार, प्रदीप कुमार आदि को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन निदेशिका दीक्षा कुमारी ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें