हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा प्रवासी प्रकोष्ठ की राजपूत वाटिका गुड़गाँव में रविवार को संयोजक कुंवर संजय सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
लोकशाही के महापर्व चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी का संकल्प लिया गया। सभा के प्रदेशाध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने विस्तार पूर्वक समाज के प्रवासी मतदाताओं को स्थानीय मतदाताओं के साथ तालमेल बैठा कर अपनी पसंद के उम्मीदवार को जिताने के लिए एक तरफा मतदान की रणनीति का खुलासा किया।
विभाजन विभीषिका मंच के पदाधिकारी श्रीमान बोध राज सीकरी, संजय टंडन का बैठक में स्वागत करते हुए पंजाबी समाज के क्षत्रिय बंधुओं को भी अभियान में जोड़ने का निर्णय लिया गया। संजीव सिंह भदौरिया को जिला गुड़गाँव तथा जितेंद्र सिंह नेगी को जिला रेवाड़ी प्रवासी प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया। गढ़वाल सभा गुड़गांव के प्रधान दिनेश सिंह रावत सहित अनेक प्रवासी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें