ग्राम समाचार, लातेहार (झारखंड) । लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज 7 मई को शाम 6 से 8 बजे #MainBhiElectionAmbassador सोशल मीडिया कैंपेन में अधिक से अधिक अपनी एवं अपने परिवार के अन्य मतदाताओं के भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता संबंधी फोटो,वीडियो पोस्ट कर @ECISVEEP एवं @ceojharkhand को टैग करते हुए इलेक्शन एंबेसडर बनने के लिए इस अभियान में हिस्सा लें।
उक्त सोशल मीडिया कैंपेन के सफल संचालन को लेकर स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत बनवारी साहू महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बैज वितरण कार्यक्रम किया गया।
बनवारी साहू महाविद्यालय में स्वीप नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार मिंज के द्वारा फर्स्ट टाइम वोटर्स का लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं अपने परिवार के अन्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा गया, वही राजकीय पॉलिटेक्निक लातेहार, के छात्र छात्राओ के बीच स्वीप के प्रभारी पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के द्वारा लोकतंत्र के महत्व को बताया गया।
वहीं फर्स्ट टाइम वोटर्स को #MainBhiElectionAmbassador को टैग करके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आज शाम 6 से 8 बजे के बीच के सोशल मीडिया कंपैन में हिस्सा लेने को कहा गया।
इस मौकें प्रभारी पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य,राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल, प्रोफेसर विशाल शर्मा अन्य सहायक शिक्षक, छात्र छात्राएं एवं स्वीप टीम के कर्मी उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार,ब्यूरो रिपोर्ट लातेहार (झारखंड) ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें