ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अंग्रेजी शराब चोरी छुपे बिहार ले जाए जाने की मिली गुप्त सूचना के आधार पर उत्पादन निरीक्षक निलेश कुमार सिन्हा के द्वारा एक्साइज टीम के सहयोग से छापामारी कर परसपानी गांधीग्राम के बीच केरवार के समीप एक ऑटो से 168 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया गया l मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की संध्या उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि गांधीग्राम और परसपानी के रास्ते अवैध अंग्रेजी शराब को बिहार ले जाया जा रहा है l जानकारी मिलते ही घात लगाकर बैठी आबकारी दल को एक बिना नंबर के ऑटो आता हुआ दिखा जिसमें दो आदमी बैठे हुए थे और चालक ऑटो चला रहा था l जब उसे रुकने का इशारा किया गया तो वह ऑटो लेकर भागने लगा l
जब आबकारी दल के द्वारा उसका पीछा किया गया तो ऑटो के चालक ने केरवार के समीप ऑटो को छोड़कर भागने लगा l उसी क्रम में खदेड़ कर दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि ऑटो चालक भागने में सफल रहा l गिरफ्तार कर गोड्डा लाए गए दोनों तस्कर ने पूछताछ के क्रम में खुद को पैसेंजर बताया और ऑटो पर लदे हुए अंग्रेजी शराब बारे में अभिज्ञता जाहिर की l जब सख्ती से पूछताछ की गई तब उन दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और स्विकार किया की इससे पहले कई बार झारखंड से चोरी छुपे अंग्रेजी शराब बिहार ले जाता रहा है l गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान बिहार के पूर्णिया निवासी निरंजन मंडल और भागलपुर के राजकुमार के रूप में की गई l तलाशी के दौरान ऑटो से 375 एम एल की 178 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त किया गया l जप्त अंग्रेजी शराब में रॉयल स्टैग की 72 बोतल तथा इंपिरियल ब्लू की 72 बोतल और मैकडॉवेल नंबर वन का 24 बोतल शामिल था l गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l इससे पूर्व भी इसी आबकारी टीम के द्वारा इसी रास्ते होकर आटो से बिहार ले जाए जा रहे 106 बोतल अंग्रेजी शराब को पथरगामा के चिलकारा फुटानी हाट के पास जप्त किया था l गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान मधेपुरा के जगदीश शर्मा और बिहार के बालू यादव के रूप में की गई थी l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें