ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- आखिरकार पुलिस के दबाव में आकर कुर्की के डर से विगत 20 वर्षों से फरार चल रहा है स्थाई वारंटी थाना क्षेत्र के गंगारामपुर निवासी अनंत मरांडी के पुत्र नेहरू के मरांडी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया l मिली जानकारी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान नाथू सिंह मीणा के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत विभिन्न कांडों में फिरार वांछित अभियुक्तों/ वारंटीयों के गिरफ्तारी एवं अवैध गतिविधियां पर नियंत्रण हेतु लगातार छापामारी किया जा रहा है उसी क्रम में आज माननीय न्यायालय के जी.आर. 733/13, टी.आर. 211/24 के 20 वर्षों से फिरार चल रहे हैं स्थाई वारंटी नेहरू मरांडी ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया l मालूम हो कि नेहरू मरांडी पर आज से 20 वर्ष पूर्व 18/12/04 को घर में घुसकर गाली गलौज करने एवं मारपीट कर सामान लेकर चले जाने का मामला पथरगामा थाना में कांड संख्या 150/04 भादवि की धारा 448, 323 324, 307, 380, 34 भादवी एवं एस टी नंबर 111/05 कुर्की के तहत मामला दर्ज किया गया था l तब से वह फिरार चल रहा था l आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुनः 2 मई को कुर्की का आदेश निर्गत हुआ था जिसके आलोक में पथरगामा थाना ने उक्त अभियुक्त को न्यायालय में जाकर आत्मसमर्पण करने को कहा गया था l न्यायालय के इस आदेश का अनुपालन नहीं होता देख पथरगामा थाना पुलिस ने आज कुर्की की नीयत से उसके घर पर धावा बोल दिया तब कहीं जाकर कुर्की से बचने के लिए अभियुक्त ने आत्मसमर्पण कर दिया l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें