ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बुधवार को पथरगामा डीएवी पब्लिक स्कूल में दसवीं के सफल छात्रों को किया गया सम्मानित l सफल छात्रों को स्कूल के निदेशक संतोष कुमार महतो के द्वारा डिक्शनरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया l निदेशक श्री महतो ने बताया कि स्कूल में शत प्रतिशत परिणाम रहा l
हमारे शिक्षकों ने काफी मेहनत किया साथ ही छात्रों ने भी काफी लगन से अपनी पढ़ाई की l उन्होंने कहा कि विद्यालय का यह पहला दसवीं का परीक्षा था छात्रों ने कड़ी मेहनत और अनुशासन में रहकर बेहतर प्रदर्शन किया l जिसमें आयुष कुमार भगत 87%, अंकित कुमार भगत 84%, रितिका कुमारी 82%, संजना कुमारी, अमन कुमार, प्रज्ञात कुमार, रोशन कुमार, दीपक कुमार, आर्यन कुमार आदि सभी छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाl निदेशक ने सभी बच्चों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की l वहीं छात्रों ने बताया कि स्कूल के द्वारा हमेशा हम लोगों को मार्गदर्शन मिलता रहा और उस मार्गदर्शन के अनुरूप ही हम लोगों ने अपनी पढ़ाई की, जिसका परिणाम रहा कि हम लोग बेहतर प्रदर्शन कर पाए l। मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे l
अमनराज, संवाद दाता, पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें