रेवाड़ी विधायक चिरंजीव राव ने आज अपनी विधानसभा के गांव पैदयावास, कौनसीवास, माजरा गुरुदास और कालाका गांव में जनसंपर्क करते हुए गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राज बब्बर के लिए आगामी 25 मई को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील की। सभी गांव में विधायक चिरंजीव राव का जोरदार स्वागत किया गया, विधायक चिरंजीव राव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 वर्षों में देश को पीछे धकेलने का काम किया है। देश को आजाद करने में कांग्रेस पार्टी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और उसके बाद कांग्रेस की सरकार में सुई से लेकर जहाज तक देश में बनने लगे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में देश में बेलगाम महंगाई, बेरोजगारों की फौज, जवान और किसान सड़कों पर, अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ाने का कार्य किया है।
विधायक चिरंजीव राव ने कहा कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को हर वर्ष एक लाख रूपये, मनरेगा में प्रतिदिन चार सौ रुपए दिए जाएंगे इसके अलावा 25 न्याय गारंटी देने का वादा कांग्रेस पार्टी ने किया है। जबकि भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं है वे आज भी हिंदू मुस्लिम, मंगलसूत्र छीन लेंगे इत्यादि बातें करके देश की जनता को गुमराह करना चाह रहे हैं। संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी के खाते तक सील कर दिए गए। इससे ज्यादा तानाशाही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर क्या करेंगे। इसलिए आगामी 25 में को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राज बब्बर को भारी बहुमत से जीताने का काम आप करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें