रेवाड़ी के सेक्टर-4 स्थित लर्न टू लीडर संस्थान में अपना मन फाउंडेशन द्वारा 2 जून को अंतरराष्ट्रीय मासिक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की संयोजिका अनुराधा सैनी कि अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमें संस्था के सदस्य शामिल हुए और उन्होंने अपने विचार रखे। अनुराधा सैनी ने बताया की इस बार अपना मन फाउंडेशन मासिक दिवस को एक कांफ्रेंस के रूप में मनाने जा रहा है जिसमें आसपास के फील्ड एक्सपर्ट को बुलाया गया है।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा राज्य बाल विकास परिषद की उपाध्यक्ष पारीशा शर्मा अपने विचार सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं पर रखेंगी। हमारी दूसरी फील्ड एक्सपर्ट है डॉक्टर सुमन यादव जो आरबी यादव हॉस्पिटल में स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं जो महिलाओं में होने वाली दिक्कतें जैसे पीसीओडी और अन्य बीमारियों के बारे में महिलाओं से अपने विचार साझा करेंगी। उनकी तीसरी एक्सपर्ट नेहा है जो कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले सहयोग के बारे में बताएंगी। टीम के अन्य सदस्य राहुल ने सभी से अपील की हैं कि इस कांफ्रेंस का लाभ उठाये हैं और लोगों की जन सेवा में अपना योगदान दे। इस अवसर पर सदस्य अंजू, प्रशांत, यतीश सिंघल, मनोज सैनी, रुपेश आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें