गुरुग्राम लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्यासी राज बब्बर से वीपी दहिया जाटूसाना रेवाड़ी राज्य सहसचिव भवन निर्माण श्रमिक संघ हिसार मंडल हरियाणा सम्बन्धित AITUC ने गुरुग्राम कोठी पर मुलाकात की और पगड़ी पहनाकर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया और जीत का दावा किया।
राज बब्बर ने सभी रेवाड़ी और गुरुग्राम और मेवात जिला की जनता का आभार व्यक्त किया ओर राज बबर जी ने कहा की अबकी बार नेता की बजाय लोगो ने खुद कॉग्रेस का चुनाव लडा है और लोग अबकी बार बीजेपी से तंग आ चुके है और बदलाव चाहते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें