रेवाड़ी में रामपुरा हाउस में एससी समाज के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी राव इंदरजीत सिंह का समर्थन किया इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व आईटी सेल प्रदेश सचिव एडवोकेट मुकेश रंगा ने अपनी युवा टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी और राव इंद्रजीत सिंह में अपनी आस्था जताते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली के मार्गदर्शन में पार्टी ज्वाइन की। इसी के साथ जननायक जनता पार्टी के लीगल सेल के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक भारद्वाज ने भी भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की।
एडवोकेट मुकेश रंगा अपने साथ युवा टीम की ब्रिगेड लेकर पहुंचे उन्होंने राव इंद्रजीत सिंह का बड़ी माला से स्वागत करते हुए क्रिकेट का बल्ला भेंट किया ताकि राव इंदरजीत लोकसभा का चुनाव छठी बार जीतकर संसद में पहुंचकर मोदी जी की आवाज को बुलंद कर सकें।
इस मौके पर वहां पर उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवान दास रंगा ने कहा पूरा SC समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है और वह किसी भी तरह से कांग्रेस द्वारा फैलाए भ्रम में आने वाला नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के गुरुग्राम लोकसभा से प्रत्याशी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सभी को पटका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया तथा सभी युवाओं से आह्वान किया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पक्ष में प्रचार करें।
इस मौके पर वहां पर एडवोकेट अमन शर्मा एडवोकेट अंकित कुमार डॉ प्रवेश रंगा, अजय रंगा एडवोकेट, संदीप रंगा एडवोकेट मनीष रंगा , संजय ठेकेदार, उमेद कुमार, सचिन रंगा, कुलदीप महोट, नितिन डाबड़ी, करण, वीरेंद्र निंबल, कृष्ण छीनपाड़िया, पंकज, ध्रुव, अमन, पंकज काकोरिया, निखिल काकोरिया, प्रिन्स काकोरिया, एडवोकेट कपिल रंगा साहिल रंगा अर्जुन रंगा राजत कुशल दिनेश साहिल निश्चय अमित दीपक गोविंद नितिन पंकज रामसिंहपुरा ऋतिक रोहित प्रदीप संदीप आदि उपस्थित रहे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें