Rewari News : डॉक्टर आरबी यादव हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

भारत विकास परिषद श्री राम युवा शाखा रेवाड़ी, रोटरी क्लब रेवाड़ी सिटी व सर्जन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया हरियाणा चैप्टर रेवाड़ी शाखा के द्वारा शनिवार को डॉ आर बी यादव हॉस्पिटल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।



इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवम अध्यक्ष पब्लिक एजुकेशन बोर्ड, रेवाड़ी श्रीमान अशोक सोमानी व विशिष्ट अतिथि डॉ विशाल राव डिप्टी सीएमओ रेवाड़ी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया उनके साथ श्री रमेश सचदेवा व श्री मोहन गोयल जी, डॉ आर बी यादव, जिला समन्वयक श्री मुकेश सैनी, जिला सह समनव्यक श्री परमजीत, डॉ सुमन यादव, डॉ प्यारेलाल, डॉ करतार सिंह यादव, डॉ संजय अग्रवाल, आईएमए अध्यक्ष डॉ दीपक यादव, आईएमए सचिव डॉ नीरज यादव भी उपस्थित रहे। 

 


मुख्य अतिथि अशोक सोमानी ने रक्तदान शिविर आयोजन करने के लिए सभी संस्थाओं की प्रशंसा की व आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने के लिए प्रेरित किया।  

डॉ विशाल राव ने रक्तदान का महत्व बताया व सरकार के द्वारा रक्त की उपलब्धता बढ़ाने के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों का भी जिक्र किया। भारत विकास परिषद क्षेत्रीय सचिव डॉ आरबी यादव ने रक्तदान के महत्व से सभी को अवगत कराया।

 सर्जन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया रेवाड़ी शाखा अध्यक्ष व रोटरी क्लब रेवाड़ी सिटी अध्यक्ष डॉ करतार यादव ने समय-समय पर रक्तदान करने के लिए सबको प्रेरित किया। 



भारत विकास परिषद श्री राम युवा शाखा के अध्यक्ष सीए जितेश अग्रवाल ने सभी से साल में कम से कम एक बार रक्तदान करने का संकल्प करवाया व सचिव डॉ दीपक यादव ने वहां आए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस रक्तदान शिविर में 40 यूनिट एकत्रित की गई। ललिता मेमोरियल ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित करने की जिम्मेदारी निभाई । 



इस अवसर पर भारत विकास परिषद के जिला संयोजक मुकेश सैनी, जिला सचिव परमजीत जी, श्री राम युवा शाखा के कोषाध्यक्ष सचिन सिंघल, महिला सयोजिका सीए निधि गौतम,उपाध्यक्ष जतिन सैनी, सहसचिव अमन गुप्ता, सीए रॉकी, सीएस उमेश गोयल, अजय ठाकुर, डॉ प्रशांत यादव, डॉ नीरज यादव, सीए आकाश, पूजा, विवेकानंद शाखा से अतुल बत्रा, सचिव संजीव, उपाध्यक्ष नरेश, सर्जिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के सचिव डॉक्टर संजय अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी सिटी सचिव सुनील भारद्वाज, साइकिलिस्ट महेश व अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति