रेवाड़ी, 23 जून*एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि डीसी राहुल हुड्डा के आदेश की अनुपालना में मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सोमवार 24 जून को दोपहर 12 बजे शहर के केएलपी कॉलेज में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के प्लेटफार्म पर प्लाट आवंटन के लिए कमेटी के समक्ष ऑनलाइन ड्रा निकाला जाएगा। उन्होंने इस संबंध में एसपी रेवाड़ी को सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने एस्टेट मैनेजर डीएचएफए रेवाड़ी एवं सदस्य सचिव को पूरी ऑनलाइन ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्सईएन डीएचबीवीएन को बिजली सप्लाई के पुख्ता प्रबंध करने के साथ-साथ पावर बैकअप के साथ जनरेटर सेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें