रेवाड़ी में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय महाराणा प्रताप चौक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई । महाराणा प्रताप जयंती समिति के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने इस अवसर पर तीसरी बार लगातार राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज ही के दिन शपथ ग्रहण करने पर सरकार को हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर समिति की तरफ से प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में पुरजोर आग्रह किया गया है कि जिस प्रकार राजस्थान और हरियाणा सरकार द्वारा हिंदी तिथि ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष तृतीय को महाराणा प्रताप जयंती का राजपत्रित अवकाश रहता है उसी प्रकार देश भर में हिंदी तिथि अनुसार महाराणा प्रताप जयंती का राजपत्रित अवकाश घोषित किया जाए । यह दैवीय संयोग है कि आज ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष तृतीया को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर आपके नेतृत्व में नई सरकार शपथ ग्रहण कर रही है । महाराणा प्रताप चौक के सौंदर्य करण व नवीनीकरण के लिए हरियाणा सरकार द्वारा लगभग 20 लख रुपए का कार्य जल्दी ही पूरा हो जाएगा । हरियाणा सरकार को भी समिति ने इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया है । सौंदर्य करण का कार्य पूरा होने पर विधिवत रूप से एक भव्य आयोजन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक ठाकुर विनीत सिंह तंवर जिला न्यायवादी, जिला राजपूत महासभा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, सरपंच जय सिंह तंवर, सरपंच प्रताप सिंह चौहान, मैनेजर गजराज सिंह चौहान, वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण ट्रिब्यूनल के सदस्य अनंगपाल सिंह चौहान, मान सिंह चौहान एडवोकेट ,मैनेजर राजेश चौहान, रणधीर सिंह यादव एडवोकेट, बाबूदान सिंह तंवर कार्यकारी अभियंता , सुनील तंवर,मोनू चौहान मुरारी लाल सोनी, राजेश सैनी, धर्मवीर सिंह चौहान आदि ने महाराणा के श्री चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें