Godda News: 63 वी सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय स्कूल स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित


ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गोड्डा  के मैदान में आयोजित हुई 63 वी सुब्रतो कप अंतराष्ट्रीय स्कूल स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता। प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता  का शुभारंभ गोड्डा बीइओ बाहा शांति मरांडी ने किया।इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की खेल न सिर्फ शारीरिक  व्यायाम है बल्कि यह बच्चो के मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी है।उन्होंने कहा की खेल से बच्चो का सर्वागिण विकाश होता है। प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी विद्यालयों की  टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर 15 बालक वर्ग के  फाइनल में  उत्क्रमित उच्च विद्यालय नूनबट्टा ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय हरिपुर को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 के अंतर से हरा कर खिताब पर कब्जा किया। अंडर 17 बालिका वर्ग का भी खिताब उत्क्रमित उच्च विद्यालय नूनबट्टा की टीम ने फाइनल में जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय को हरा कर अपने नाम किया। अंडर 17 बालक वर्ग में उत्क्रमित+2 उच्च विद्यालय रमला को तीसरा  स्थान प्राप्त हुआ जबकि  अंडर  17 बालक वर्ग का खिताब जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय ने उच्च विद्यालय नूनबट्टा को 3-0 से  हरा कर अपने नाम किया ।खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण डॉक्टर विजय कुमार पासवान द्वारा मेडल ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर किया गया।मैच में रेफरी की भूमिका जीतलाल सोरेन,रामेश्वर मरांडी,मनोज हांसदा ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने  में बीपीओ सुधीर कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रवीण तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक अजय कुमार राय, अनंत कुमार यादव, नीरज कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार साह, सुशील कुमार दास, सोनी कुमारी ने महती भूमिका अदा की।

अमरेंद्र कुमार सिंह (बिट्टू):-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें