ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- भारतीय टीम के चौथी बार वर्ल्ड कप जीतने पर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट संघ के प्रैक्टिस ग्राउंड में केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। अध्यक्ष एच एम बोदरा, उपाध्यक्ष अमित बोस, जिला क्रिकेट संघ गोड्डा के सचिव रंजन कुमार, संयोजक संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सनोज कुमार, शिवकुमार यादव ने एक स्वर में कहा की भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 वर्ष के बाद वर्ल्ड कप पर कब्जा किया है।आज पूरे देश को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।सभी ने भारत माता की जय का नारा लगाया। इस अवसर पर विजय कुमार, सुजीत हजारी, चमन दुबे, आकाश, अभिषेक, ऋषभ, आदित्य, रुद्रेश, शिवम सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे। आज क्रिकेट ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है। इसका श्रेय राहुल द्रविड़ की कुशल रणनीति रोहित शर्मा की सफल नेतृत्व के साथ खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को जाता है।
अमरेंद्र कुमार सिंह (बिट्टू):-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें