Godda News: मादक पदार्थों के दुरुपयोग समाप्त करने हेतु जागरूकता व्याख्यान आयोजित




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखण्ड, रांची के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय गोड्डा के तत्वावधान में आयोजित "मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता पखवाड़ा" के तहत गोड्डा जिला कुश्ती संघ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी सेल के सहयोग से विषयक व्याख्यान का आयोजन मंगलवार को पोडैयाहाट स्थित प्लस टू हाई स्कूल में किया गया। व्याख्यान का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य नीतीश कुमार द्वारा स्वागत संबोधन एवं विषय प्रवेश से हुआ। बतौर वक्ता कार्यक्रम के संयोजक सह गोड्डा जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा एवं सेल के प्रतिनिधि वक्ता शंभू गोस्वामी ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के अलावा आर्थिक एवं सामाजिक नुकसान की विस्तार से जानकारी देते हुए कक्षा 9 से 12 तक के उपस्थित छात्र - छात्राओं को कानून द्वारा निर्धारित सजा के प्रावधानों की भी जानकारी दी। इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच विषय से संबंधित पर्चियां भी बांटी गई । धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा ने बच्चों से मादक पदार्थों के दुरुपयोग से स्वयं दूर रहते हुए परिवार एवं समाज को स्वस्थ रखने हेतु औरों को भी दूर रहने के लिए प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर समाजसेवी अलख नंदन झा "आजाद" के अलावा विद्यालय के शिक्षकों में नसीब मुर्मू, मनोज पंडित, मो. इकबाल हुसैन, किशोर कुमार झा, गुंजन कुमार, सिकंदर मंडल, विनय किस्कू, सुनील कुमार , विकास कुमार, गीता कुमारी, अल्का कुजूर, अंबिका आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति