Godda News: गुरुकुल एकेडमी के वर्कशॉप में पहुंची सुपर डांसर रूपसा




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- गुरुकुल डांस एकेडमी गोड्डा का तीन दिवसीय समर डांस कैंप शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। कैंप में बतौर विशेष आमंत्रित अतिथि स्टार कोरियोग्राफर प्रसिद्ध डांस रियलिटी टीवी शो "सुपर डांसर: सीजन - 3" की विनर रुपसा बटब्याल अपने माता - पिता एवं गुरु के साथ शामिल हुईं। कैंप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल एवं कला - सस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने दीप प्रज्वलन के पश्चात फीता काट कर किया। स्थानीय भागलपुर रोड अवस्थित विवाह भवन "गठबंधन" में आयोजित वर्कशॉप के उद्घाटन समारोह के अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्षा वेणु चौबे, जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, प्रसिद्ध बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार मनीष कुमार सिंह, जामताड़ा से आए प्रसिद्ध कोरियोग्राफर विजय कुमार सिंह, नटराज डांस एकेडमी की निदेशिका मोनालिसा कुमारी, साज म्यूजिकल स्कूल के निदेशक मो. इस्लाम, गुरुकुल डांस एकेडमी की निर्देशिका आरती सिंह एवं प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार, संत मेंही पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार महतो, पी एंड डी डांस एकेडमी के निदेशक प्रेमचंद महतो के अलावा बड़ी संख्या में प्रशिक्षु लड़के - लड़कियां तथा उनके अभिवावक उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन जाने - माने उद्घोषक मिथिलेश कुमार ने किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. महतो ने कहा कि गोड्डा की धरती हर तरह की प्रतिभा से संपन्न है। सुपर डांसर रूपसा का गोड्डा के समर कैंप में शामिल होना एक सुखद ऐतिहासिक उपलब्धि है तथा इसके लिए गुरुकुल डांस एकेडमी की कोरियोग्राफर आरती सिंह बहुत - बहुत धन्यवाद की पात्रा हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरजीत झा, वेणु चौबे, मनीष सिंह तथा विजय कुमार सिंह ने भी यहां की प्रतिभा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए स्थानीय कला - जगत में गुरुकुल डांस एकेडमी के योगदान की सराहना की तथा गोड्डा की सरजमीं पर रूपसा एवं उनके अभिवावको का शब्द - अभिनंदन किया। उद्घाटन समारोह का समापन रुपसा की छोटी सी मगर लाजवाब नृत्य प्रस्तुति के अलावा एकेडमी की छात्रा सारा नयनन तथा पीहू श्रीवास्तव की बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति से हुई। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए एकेडमी की निदेशिका आरती सिंह ने बताया की शेष वर्कशॉप तथा वर्कशॉप की समाप्ति पर रविवार शाम संध्या 6 बजे से प्रस्तावित "मेगा शो" का आयोजन गोढ़ी विवाह - भवन में होगा जहां एक बार फिर रुपसा अपने नृत्य का जलवा बिखेरेगी। कार्यक्रम के सफल सम्पादन में एकेडमी के सहायक कोरियोग्राफर गोलू, सुक्कू, विकास, प्रदीप एवं आनंद का योगदान सराहनीय रहा।

अमरेंद्र कुमार सिंह (बिट्टू):-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति