ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड, रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक एवं जिला खेल कार्यालय गोड्डा के तत्वावधान में जिला कला - संस्कृति विभाग द्वारा "मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता" पखवाड़ा के तहत रविवार शाम स्थानीय गोढ़ी विवाह भवन में विषयक "थिमेटीक डांस" का आयोजन हुआ। विभाग के संयोजक सुरजीत झा द्वारा विषय प्रवेश के पश्चात स्थानीय गुरुकुल डांस एकेडमी के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से मादक पदार्थों के दुरुपयोग के दंश का लाजवाब और सजीव चित्रण किया। बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने कहा की जिंदगी का किशोरवय काल मानव का दिशा तय करता है और वही दिशा मनुष्य की दशा तय करती है।
उन्होंने किशोर एवं युवाओं से ड्रग्स को ना कहने की अपील की और शपथ पत्र के माध्यम से प्रशाल में उपस्थित जन समूह को मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने में अपने - अपने योगदान सुनिश्चित किए जाने की शपथ दिलाई। बतौर मुख्य वक्ता एनसीडी सेल के प्रतिनिधि शंभू गोस्वामी ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक क्षति की जानकारी विस्तार से देते हुए इसके लिए कानून के तहत निर्धारित सजा के प्रावधान बताए। इस अवसर पर विषयक बुकलेट तथा पर्ची का भी वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित रियलिटी डांस शो "सुपर डांसर: सीजन - 3" की विजेता रूपसा बाटब्याल ने भी लोगों से मादक पदर्थों के दुरुपयोग से बचने की मार्मिक अपील की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें