Godda News: मादक पदार्थों के दुरुपयोग पर आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में कोमल और चित्रेश बने विजेता




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-    खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड, रांची से प्राप्त निर्देश के आलोक एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा "मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने हेतु जागरूकता" पखवाड़ा के तहत गुरुवार शाम स्थानीय राज कचहरी तालाब के निकट स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जुनियर एवं सब जूनियर वर्ग में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में कुल 51 प्रतिभागियों ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले दुष्परिणामों का सजीव चित्रण किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो के अलावा प्रतियोगिता के संयोजक देवाशीष कुमार झा, बतौर निर्णायक जिला कला - संस्कृति संयोजक सुरजीत झा, सहायक निर्णायक शैलेश कुमार सिंह, तीरंदाजी प्रशिक्षिका नीलम कुमारी एवं कला - शिल्प संस्था की प्रशिक्षिका वैष्णवी तिवारी के अलावा प्रतिभागियों के अभिवावक उपस्थित थे। प्रतियोगिता के सब जुनियर अर्थात कक्षा छः तक के बच्चों के मुकाबले में में कला - शिल्प संस्था ने तीनों स्थानों पर कब्जा जमाया। पहले स्थान पर चित्रेश भास्कर, दूसरे स्थान पर आद्या बजाज और तीसरे स्थान पर आदित्य भगत रहे जबकि जूनियर वर्ग अर्थात कक्षा छः से अधिक के प्रतिभागियों के बीच वाले मुकाबले में भी दो स्थान पर कला - शिल्प के प्रतिभागी और एक स्थान पर बालिका वॉलीबॉल आवासीय प्रशिक्षण केंद्र का कब्जा रहा। पहले स्थान पर कला - शिल्प के कोमल अतुल्य, दूसरे स्थान पर वॉलीबाल प्रशिक्षु करीना कुमारी तथा तीसरे स्थान पर कला - शिल्प की छात्रा आर्या सिन्हा रही। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों में हिमांशी कुमारी, गुड़िया कुमारी, आशा किस्कू, सरिता कुमारी, रघु हांसदा, अर्श कुमार गुप्ता, आदित्य कुमार, रसगुल्ली कुमारी, कुणाल पल, समर्थ, रिया भारती, रोजी कुमारी, परी बजाज, ऋतु, आनंद कुमार, अमृत कुमार, संध्या कुमारी, सोनम कुमारी, निशा हेंब्रम, अनुप्रिया बिंदिया कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रियंका किस्कू, अंजनी कुमारी, जोशीना कुमारी, कौशल कुमार, प्रियंका कुमारी, प्रिया कुमारी, हर्षित राज, आदित्य राज, सागर कुमार, भव्या चौधरी, रवि कुमार, विशाल कुमार, काजल कुमारी, रानी कुमारी, अर्णव बजाज एवं शिवम कुमार को मुख्य अतिथि के हाथों सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. महतो ने प्रतिभागियों के प्रतिभा एवं उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए जिंदगी में हमेशा ड्रग्स को ना कहने की अपील की और मादक पदार्थों के दुरुपयोग को समाप्त करने में अपने - अपने योगदान सुनिश्चित किए जाने सलाह दी कला - संस्कृति संयोजक श्री झा ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक क्षति की जानकारी विस्तार से दी। धन्यवाद ज्ञापन देवाशीष कुमार झा ने किया।

अमरेंद्र कुमार सिंह (बिट्टू):- 

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति