ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दुमका जिले के हंसडीहा क्षेत्र से केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रही यात्री बस उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई l बस में हंसडीहा, भाटिन, रामगढ़, जरमुंडी, दुमका के पैसेंजर्स हैं बाबा केदारनाथ की महिमा देखिए, चंदौली में पेट्रोल लेने के बाद मुगलसराय से 4 किलोमीटर पहले प्रयागराज जल्दी पहुंचने के खातिर बस चालक 120 + की रफ्तार से बस चला रहा था। रास्ते मे झोंसी अग्रवाल पेट्रोल पम्प के समीप बस ने पूरी रफ्तार पर पहले आगे चल रहे कंटेनर का ठोकर मारा तो कन्टेनर के आगे चल रही एक मिनी ट्रक भी कन्टेनर के ठोकर से सड़क पर पलट गई। इस घटना में बस के केबिन में बैठे करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बस में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है l
Godda News: दुमका के हसडीहा से केदारनाथ जा रही बस उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दुमका जिले के हंसडीहा क्षेत्र से केदारनाथ धाम की यात्रा पर जा रही यात्री बस उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गई l बस में हंसडीहा, भाटिन, रामगढ़, जरमुंडी, दुमका के पैसेंजर्स हैं बाबा केदारनाथ की महिमा देखिए, चंदौली में पेट्रोल लेने के बाद मुगलसराय से 4 किलोमीटर पहले प्रयागराज जल्दी पहुंचने के खातिर बस चालक 120 + की रफ्तार से बस चला रहा था। रास्ते मे झोंसी अग्रवाल पेट्रोल पम्प के समीप बस ने पूरी रफ्तार पर पहले आगे चल रहे कंटेनर का ठोकर मारा तो कन्टेनर के आगे चल रही एक मिनी ट्रक भी कन्टेनर के ठोकर से सड़क पर पलट गई। इस घटना में बस के केबिन में बैठे करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बस में सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें