ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। वहीं शनिवार की शाम 4 बजे से हल्की बूंदा बांदी और हवा के बाद मौसम ने थोड़ी करवट बदली है। झारखंड के कुछ जिलों में कहीं-कहीं पर बूंदा-बांदी हुई और फिर हवा में नमी आई जिससे लोगों को राहत मिली है। दूसरे दिन रविवार की बात करें तो हवाएं चलने से उमस वाली गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल रही है। उमस भारी गर्मी से झारखंड के लोग परेशान और हताश हैं अब वे कुछ राहत की सांस लेंगे। झारखंड का तापमान भले ही कम है, लेकिन उमस वाली गर्मी का प्रकोप ज्यादा होने से लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है।
दो दिनों में मॉनसून आने के आसार
अगले दो दिनों के भीतर ही मॉनसून के झारखंड में प्रवेश करने के आसार बने हुए हैं। इसकी घोषणा मौसम विभाग की ओर से 10 दिनों पूर्व ही कर दी गई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें