Godda News: चित्रांकन प्रतियोगिता में आर्या आहना, मानसी एवं रंगत रहे अव्वल




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर हॉकी झारखंड के निर्देश के आलोक में हॉकी गोड्डा द्वारा आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में जहां कला शिल्प आर्ट एंड क्राफ्ट एकेडमी की आर्या सिन्हा को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया वहीं जूनियर वर्ग में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की छात्रा आर्या सिन्हा एवं ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल की मानसी राज को संयुक्त रूप से प्रथम, ज्ञानस्थली की मेही प्रिया को द्वितीय तथा कला - शिल्प की छात्रा द्वय न्यासा प्राची एवं कोमल अतुल्या को तृतीय पुरस्कार मिला। सबजुनियर वर्ग का प्रथम पुरस्कार ज्ञानस्थली की रंगत प्रिया को, द्वितीय पुरस्कार कला - शिल्प के आदित्य भगत एवं शौर्य को तथा तृतीय पुरस्कार कला - शिल्प की परी बजाज एवं मोहित को मिला।



इसके अलावा प्रतियोगिता में शामिल अन्य प्रतिभागियों में ज्ञानस्थली की प्रिंसेस राजलक्ष्मी, निशी कुमारी, दीप्ति कुमारी, तान्या श्री एवं शिवेश को,  कला - शिल्प के समर्थ बजाज, आद्या बजाज, अर्णव बजाज, रितु, चित्रेश भास्कर, शिवांश अमृत एवं अमृत कुमार को, भारत - भारती के अंश कुमार को, सेंट थॉमस स्कूल की पीहू श्रीवास्तव को एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के रजत राज कृष्णा को उत्कृष्ट कृति प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, संरक्षक अमित राय, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, समाजसेवी सौरभ परासर, एचडीएफसी बैंक मैनेजर प्रभाकर श्रीवास्तव, शशि शेखर झा, समर्थ सेवा क्लब की अध्यक्षा जयंती कुमारी व सदस्या रिम्मी कुमारी, ज्ञानस्थली के खेल शिक्षक कुमार आनंद तथा वन विभाग के जय किशोर पंडित के हाथों मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अमृता श्रीवास्तव, कला - शिल्प की प्रशिक्षिका वैष्णवी तिवारी, हॉकी गोड्डा के सदस्य राहुल कुमार, अंकित टुडू एवं अमन कुमार सहित अन्य अभिभावक उपस्थित थे।

अमरेंद्र कुमार सिंह (बिट्टू):-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति