Godda News: गरीब गुरुबो का मसीहा और सदर अस्पताल का छत नहीं रहा_ डॉक्टर आकाश



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- सदर अस्पताल गोड्डा के ओ टी इंचार्ज व आम लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय स्वास्थ्यकर्मी राजीव झा के असामयिक निधन पर शनिवार शाम स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने एक शोक - सह - श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्व. झा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्थानीय गांधी मैदान के कला - संस्कृति मंच पर आहूत सभा में बड़ी संख्या में उनके प्रति कृतज्ञ समाज के लोग शामिल हुए। सभा में शामिल सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आकाश, वरिष्ठ समाजसेवी माधव चंद्र चौधरी, योगेश चन्द्र झा, समीर कुमार दुबे, अमित राय, सौरभ परासर उर्फ बच्चू झा, राकेश रोशन झा, शशि शेखर झा, अभिजीत तन्मय, राघव मिश्रा, अखिल कुमार झा, आशुतोष झा, अधिवक्ता निखिल कुमार झा, विनय ठाकुर, ध्रुव सिंह, वार्ड पार्षद बुलबुल सिंह एवं गुणानंद झा, शैलेंद्र कुमार झा, सुधीर कुमार चौधरी, दाता झा, हेमचंद्र झा, नरेंद्र कुमार मिश्रा, सुभाष चंद्र दास, अंकित टुडू, राहुल कुमार, सावन भगत, रिम्मी कुमारी, फूल कुमारी, सुबोध कुमार पंजियारा, तबरेज आलम, बबन कुमार, डॉ. आशीष रंजन, सुशांत मिश्रा, अनुज परासर, गुंजन तिवारी, मो. रिजवान अख्तर, रशाल आलम, संजीव कुमार झा, आशुतोष कुमार निराला उर्फ बबलू झा, मोहित कश्यप, रंजीत कुमार राठौर, प्रियांशु राजा, अमन कुमार आदि ने स्व. झा की तस्वीर पर पुष्पांजलि के पश्चात अपनी शब्द श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन सुरजीत झा ने किया। सभा के अंत में उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें