ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- ओलंपिक दिवस के अवसर पर रविवार को जिला ओलंपिक संघ एवं जिला खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बार का आयोजन वर्ष 2036 के ओलंपिक को लक्षित करते हुए सिर्फ सबजुनियर ग्रुप के लिए किया गया। भारत सरकार का लक्ष्य है की 2036 के ओलंपिक में भारत के खिलाड़ी सभी खेलों में कम - से - कम एक पदक जरूर जीत कर लाए। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला ओलंपिक संघ के संयोजक देवाशीष कुमार झा ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन के अंडर 13 बालक एकल का खिताब निशांत हेंब्रम ने जीता जबकि मेराज हसन उपविजेता रहे। अंडर 15 बालक का खिताब गुलशन कुमार ने जीता जबकि सौम्य कुमार उपविजेता रहे। अंडर 15 बालिका वर्ग में राधिका विजेता बनी तथा शान्वी सुहानी उपविजेता। मैच की अंपायरिंग ज्ञान गंगा किस्कू तथा अविनाश रवि सोरेन ने की। पुरस्कार वितरण जिला खेल पदाधिकारी डॉ. महतो ने किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक सह जिला बैडमिंटन संघ सचिव मो. अरसी, कुश्ती एवं हॉकी संघ सचिव सुरजीत झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, समाज सेवी सौरभ परासर आदि उपस्थित थे।
एथलेटिक्स के तहत आयोजित 100 मीटर बालक दौड़ एवं लंबी कूद स्पर्धा में ऋषि सिंह ने स्वर्ण, अंकित टुडू ने रजत तथा अब्दुल सुहान ने कांस्य पदक जीता जबकि बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में मंजू मरांडी पहले स्थान पर, मीना मांलतो दूसरे स्थान पर तथा संगीता हांसदा तीसरे स्थान पर रही।बालिका लंबी कूद में मंजू मरांडी ने स्वर्ण, संगीता हांसदा ने रजत तथा मीना मालतो ने कांस्य अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण जिला खेल पदाधिकारी डॉ. महतो ने किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक पुनीत कुमार सिंह, कुश्ती एवं हॉकी संघ सचिव सुरजीत झा, हॉकी गोड्डा के अध्यक्ष मनोज कुमार पप्पु, उपाध्यक्ष अखिल कुमार झा, समाज सेवी सौरभ परासर, एथलीट सह प्रशिक्षक मतीश झा आदि उपस्थित थे। उधर, तीरंदाजी के बालक वर्ग में रघु हांसदा पहले स्थान पर, अंश कुमार दूसरे स्थान पर तथा रवि कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग में सोनम कुमारी पहले स्थान पर, मीठी कुमारी दूसरे स्थान पर तथा रोजी कुमारी तीसरे स्थान पर रही। मिनी गर्ल्स स्पर्धा में राधा कुमारी पहले स्थान पर तथा खुशी कुमारी दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का संयोजन नीलम कुमारी ने किया। बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता ने बालिका आवासीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण केंद्र विजेता जबकि मालिनी उच्च विद्यालय की टीम उपविजेता रही। जिला ओलंपिक संघ संयोजक श्री झा ने बताया की कुश्ती एवं वूशु के परिणाम कल ही घोषित किए जा चुके थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें