Pakur News: विजय हांसदा के शानदार हैट्रिक जीत से पाकुड़ में जश्न का माहौल

विजय हांसदा अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के ताला मरांडी को लगभग 176187 वोट से हराया



ग्राम समाचार, पाकुड़ ब्यूरो रिपोर्ट:-  बुधवार राजमहल लोक सभा सीट पर एक बार फिर इंडिया गठबंधन समर्पित झामुमो उम्मीदवार विजय कुमार हांसदा का परचम लहराया । भरी मतों से जीत दर्ज कर हैट्रिक पारी की शुरुआत की हांसदा ने भाजपा उम्मीदवार ताला मरांडी को 176187 भरी मतों से पराजित किया हांसदा के जीत के बाद इलाके में जश्न का माहौल है गठबंधन दल में शामिल कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे और गुलाल खेल कर जश्न मनाया राजमहल सीट से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे थे मतगणना साहेबगंज स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ पहले राउंड से ही झामुमो उम्मीदवार विजय हांसदा की बढ़त जारी रही , तेइसवे आखरी राउंड के गणना में हांसदा ने 605994 वोट हासिल कर जीत दर्ज की जबकि उनके परतिदावंदी। भाजपा के ताला मरांडी को 429807 वोट मिले वही निर्दलीय लोबिन हेंब्रम ने 41553 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे गोपीन सोरेन कम्युनिस्ट पार्टी उम्मीदार ने 37107 मत हासिल कर चौथे स्थान रहे मतगणना कार्य देर शाम तक चली बाकी बचे दस उम्मीदवारों ने जो मत प्राप्त किया उसमे ए आई एम आई एम के पोल सोरेन 7844 मरियम मरांडी 8207 अजीत मरांडी 11214 खलीफा किस्कू 4077 मुंशी किस्कू 2767 लीला हांसदा 2678 बिनोद कुमार मंडल 1768 दीपा टुडू 6828 महेश पहाड़िया 14896 सवास्तीन हेंब्रम 9477 मत प्राप्त किया राजमहल सीट पर नोटा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करते हुवे 18091 मत प्राप्त किया: देर शाम साहेबगंज जिला उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती ने विजय हांसदा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा मौके झामुमो के कार्यकर्ता समेत सरकारी कर्मी मौजूद थे प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद हांसदा ने प्रेस को खेताब में कहा की आज राजमहल की जनता की जीत हुई है विपक्षी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी मगर जनता ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है उनके सपनों को पूरा करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी l

राजेश पांडेय:-

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे, ब्यूरो चीफ गोड्डा ।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति