ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- महज 24 घंटे के अंदर थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने जांचोंपरांत पत्नी के सर पर कुदाल से मार कर हत्या कर देने के आरोप में अभियुक्त बलराम दास का पुत्र राम प्रसाद दास (46) को उसके 17 वर्षीय बेटे धर्मवीर दास के लिखित बयान के आधार पर कांड संख्या 106/24 भादवी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को उसक घर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया l मालूम हो कि बृहस्पतिवार को राम प्रसाद दास की पत्नी की मृत्यु छत से गिरकर होने की बात बताई जा रही थी l परंतु जांचोंपरांत मामला खुलकर सामने आ गया l थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त रात में शराब के नशे में पत्नी के सर पर कूदाल दे मारी जिससे उसकी मृत्यु हो गई l
Pathargama News: 24 घंटे के अंदर पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- महज 24 घंटे के अंदर थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने जांचोंपरांत पत्नी के सर पर कुदाल से मार कर हत्या कर देने के आरोप में अभियुक्त बलराम दास का पुत्र राम प्रसाद दास (46) को उसके 17 वर्षीय बेटे धर्मवीर दास के लिखित बयान के आधार पर कांड संख्या 106/24 भादवी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को उसक घर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया l मालूम हो कि बृहस्पतिवार को राम प्रसाद दास की पत्नी की मृत्यु छत से गिरकर होने की बात बताई जा रही थी l परंतु जांचोंपरांत मामला खुलकर सामने आ गया l थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त रात में शराब के नशे में पत्नी के सर पर कूदाल दे मारी जिससे उसकी मृत्यु हो गई l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें