ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा बाजार स्थित पुराना स्टेट बैंक और टेकरीवाल गैस एजेंसी के बीच बोहा पंचायत अन्तर्गत बड़हारा ग्राम निवासी संजय मांझी की पत्नी सगौरी देवी से नगद ₹50000 की छिनतई कर ली गई है। सागौरी देवी ने बताया कि पथरगामा बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा से 11:15 बजे ₹50000 की निकासी कर पैसे को एक झोला में रखकर अपने दामाद के साथ पैदल ही अपने घर बड़हारा की ओर जा रही थी इसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने ₹50000 रखा हुआ थैला को छीनकर पथरगामा चौक की ओर फरार हो गया। पथरगामा पुलिस प्रशासन को जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अभिनव आनंद दल बल के साथ मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए तफ्तीश में जुट गए हैं। समाचार भेजे जाने तक सागौरी देवी के द्वारा पथरगामा थाना में लिखित सूचना देने की प्रक्रिया चल रही थी l
Pathargama News: दिनदहाड़े बीच बाजार में महिला से हुई ₹50000 की छिंनतई
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- पथरगामा बाजार स्थित पुराना स्टेट बैंक और टेकरीवाल गैस एजेंसी के बीच बोहा पंचायत अन्तर्गत बड़हारा ग्राम निवासी संजय मांझी की पत्नी सगौरी देवी से नगद ₹50000 की छिनतई कर ली गई है। सागौरी देवी ने बताया कि पथरगामा बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा से 11:15 बजे ₹50000 की निकासी कर पैसे को एक झोला में रखकर अपने दामाद के साथ पैदल ही अपने घर बड़हारा की ओर जा रही थी इसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने ₹50000 रखा हुआ थैला को छीनकर पथरगामा चौक की ओर फरार हो गया। पथरगामा पुलिस प्रशासन को जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अभिनव आनंद दल बल के साथ मौके पर पहुंच सीसीटीवी कैमरे को खंगालते हुए तफ्तीश में जुट गए हैं। समाचार भेजे जाने तक सागौरी देवी के द्वारा पथरगामा थाना में लिखित सूचना देने की प्रक्रिया चल रही थी l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें