ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा पथरगामा मुख्य पथ एन एच 133 पर लकड़ी मिल मोड़ से कलाली मोड तक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्य पथ को अतिक्रमणकारियों कब्जे से मुक्ति दिलाने को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी ने कमर कस ली है l आज अपराह्न 4:00 के आसपास अंचलाधिकारी ने थाना प्रभारी अभिनव आनंद एवं दलबल के साथ सड़क पर निकालकर सभी अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यथाशीघ्र सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर को चलाया जाएगा जिससे आप लोगों को भारी नुकसान हो सकता है l परंतु अतिक्रमणकारियों द्वारा अंचलााधिकारी के आदेश के बावजूद ढिलाई बरती जारही थी तब अंचलाधिकाारी ने बुलडोजर चलवा कर अधिकरण खाली करवाना शुरू कर दिया l कलाली मोड़ से लेकर स्वर्गीय माधव भगत के घर तक सड़क के दोनों तरफ केअतिक्रमण को मुक्त कर दिया गया l अंचलाधिकारी के उठाए गए इस कदम से लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है l क्योंकि साप्ताहिक है और इसी सड़क पर लगता है जिसके चलते हाट के दिन जाम लगने के कारण आवागमन करने वाले लोगों को और हाट में सब्जी खरीदने वालों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही थी l अब लोगों में उम्मीद जग गई है कि पथरगामा चौक से अंदर बाजार तक सड़क के दोनों किनारे के अतिक्रमण को मुक्त कर दया जाए ताकि वाहनों केआने जाने के दौरान सड़क जाम नहींं हो l
Pathargama News: अतिक्रमण मुक्त पथरगामा चौक अभियान शुरू
ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- गोड्डा पथरगामा मुख्य पथ एन एच 133 पर लकड़ी मिल मोड़ से कलाली मोड तक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्य पथ को अतिक्रमणकारियों कब्जे से मुक्ति दिलाने को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी ने कमर कस ली है l आज अपराह्न 4:00 के आसपास अंचलाधिकारी ने थाना प्रभारी अभिनव आनंद एवं दलबल के साथ सड़क पर निकालकर सभी अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यथाशीघ्र सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर को चलाया जाएगा जिससे आप लोगों को भारी नुकसान हो सकता है l परंतु अतिक्रमणकारियों द्वारा अंचलााधिकारी के आदेश के बावजूद ढिलाई बरती जारही थी तब अंचलाधिकाारी ने बुलडोजर चलवा कर अधिकरण खाली करवाना शुरू कर दिया l कलाली मोड़ से लेकर स्वर्गीय माधव भगत के घर तक सड़क के दोनों तरफ केअतिक्रमण को मुक्त कर दिया गया l अंचलाधिकारी के उठाए गए इस कदम से लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है l क्योंकि साप्ताहिक है और इसी सड़क पर लगता है जिसके चलते हाट के दिन जाम लगने के कारण आवागमन करने वाले लोगों को और हाट में सब्जी खरीदने वालों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही थी l अब लोगों में उम्मीद जग गई है कि पथरगामा चौक से अंदर बाजार तक सड़क के दोनों किनारे के अतिक्रमण को मुक्त कर दया जाए ताकि वाहनों केआने जाने के दौरान सड़क जाम नहींं हो l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें