ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- आज दिनांक 21.6.2024 को डी. ऐ. वी. पब्लिक स्कूल पथरगामा में पथरगामा चिकित्सा प्रभारी के मार्गदर्शन में CHO पथरगामा स्नेह लता कृष्णमूर्ति तथा ANM सुप्रिया कुमारी. रीना कुमारी. रीता कुमारी. शोभा कुमारी के द्वारा स्कूल के बच्चों का सिकल सेल एनीमिया जांच किया गयाl मौके पर स्कूल के निदेशक तथा शिक्षक से शिक्षाएं उपस्थित थेl
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें