सचिन इंजीनियर ने अपने दादा जी स्व. बहादुर सिंह जी की पुण्यतिथि पर आम लोगों के बैठने के लिए हैरिटेज पाइंट पर बैंच भेंट कर वहां रखवाई। सचिन ने बताया कि आज उनके दादा जी की पुण्यतिथि थी जिसपर उनकी याद में ये दो बैंच भेंट कर लोगों के बैठने के लिए व्यवस्था की गयी। उनके सामाजिक सहयोग से प्रभावित होकर एक बैंच लक्ष्मी इंटर प्राईजिज ने भी भेंट की। हम सभी को सामाजिक सरोकारों के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर कलाकार अमन यादव, अनुज भार्गव, राजपाल यादव, अधिवक्ता सौरभ यादव सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक कदम मानवता की ओर संस्था के अध्यक्ष राकेश भार्गव ने कहा कि लगातार एक कदम व आईजीयू एन.एसएस द्वारा हैरिटेज पाइंट पर इसे सहेजने के कार्य में सचिन का बराबर सहयोग रहा और आज यहां की गयी बैंच की सुविधा भी युवा पीढ़ी का एक सराहनीय कदम है।
संस्था की संस्थापक प्रियंका यादव ने बताया कि हमारे युवा साथी अपने स्थानीय विरासत को सहेजने का कार्य कर रहे है जिसमें हम सफल भी हुए है। यहां सफाई कर पौधारोपण भी किया गया है। सभी शहरवासियों से भी अपील है कि यहां गंदगी न फैलाएं। ये हमारे शहर की अनमोल धरोहर है जिसे हमें सहेजना है। नगर परिषद से भी गुजारिश है कि जरूरत पड़ने पर जिम्मेदारी लेकर इसकी सफाई व्यवस्था में हमारा सहयोग करे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें