Rewari News : प्रकोष्ठ बनाने की बजाय लोगों के घर पहुंचकर करना होगा समस्याओं का समाधान : कैप्टन अजय यादव


रेवाड़ी से पूर्व विधायक तथा कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जनता के साथ पोर्टल-पोर्टल का खेल खेलना बंद कर लोगों के घर-घर पहुंचकर उनकी प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने का काम करना चाहिए। जब गलती सरकार की है तो लोग कार्यालयों के चक्कर क्यों काटे, पहले तो सरकार को अपनी गलती के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए प्रॉपर्टी आईडी का फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी से भुगतान की गई राशि को वसूल करते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज करवाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले प्रॉपर्टी आईडी का फर्जी सर्वे करने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। भाजपा सरकार को अपनी की गई गलतियों का अहसास तो हो गया है तभी वे लोगों को भरोसा दिला रहे है कि उनकी समस्याओं के निवारण के लिए चंडीगढ़ में मुख्य सचिव कार्यालय में ‘समाधान प्रकोष्ठ’ बनाया गया है जो कार्य दिवस पर हर रोज़ समाधान शिविर लगवाएगा। उपमंडल स्तर पर संबंधित एसडीएम इसी प्रकार का शिविर लगाएंगे। इन शिविरों में पुलिस, राजस्व, नगर निगम अथवा नगर परिषद, समाज कल्याण आदि जन कल्याण की योजनाएं लागू करने वाले विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां दूर करने के लिए सुनवाई जि़ला और उपमंडल स्तर पर हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जब सरकार ही मान रही है कि प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां है, फर्जी सर्वे के चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है तो सरकार को समाधान पोर्टल से पहले फर्जी सर्वे करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, उससे भुगतान की गई धनराशि वापस ली जाए जो बकाया धनराशि देनी है उस पर रोक लगाते हुए उस कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करवाया जाए।



अजय यादव कहा कि समाधान प्रकोष्ठ से भी कोई समाधान नहीं होने वाला है, लोगों को एक बार फिर से प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए लाइनों में लगना होगा, एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय के चक्कर लगाने होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के साथ पोर्टल-पोर्टल का खेल खेलना बंद करके लोगों के घर-द्वार पहुंचकर उनकी प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करने का काम करे क्योंकि जनता ने थोडे ही कहा था कि प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र बनवाए जाए सरकार की अपनी योजना थी जिसमें वह पूरी तरह से फेल हुई है, सरकार को खुद लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर पोर्टल पोर्टल का खेल बंद किया जाएगा और प्रॉपर्टी आईडी का फर्जी सर्वे करने वाली कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करवाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति