भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी 5 जुलाई को रेवाड़ी आएंगे। यहां स्थानीय अनाज मंडी स्थित किसान भवन में यूनियन की मीटिंग लेंगे तथा रेवाड़ी जिले के किसान मजदूर की समस्या सुनेंगे। जिन किसानों को बीमा का पैसा नहीं मिला वह कुछ किसानों का भावांतर का पैसा नहीं मिला तथा खाद बीज की बहुत भारी किसने की दिक्कत होती है इस बारे में चढूनी प्रशासन के अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे तथा संगठन का विस्तार भी होगा।
समय सिंह प्रधान ने प्रैस को बयान जारी कर बताया कि गुरनाम सिंह हरियाणा के सभी जिलों में जाएंगे और सभी जिलों की विजिट कर किसान मजदूर रैली करेंगे इसी सिलसिले में 5 जुलाई को रेवाड़ी आ रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन रेवाड़ी की टीम आज रोजुवास में मीटिंग करी और मीटिंग में यह फैसला लिया कि हम गांव गांव जाएंगे और 5 तारीख के लिए किसानो को आमंत्रित करेंगे। इसी कड़ी में कल खोरी अड्डा पर मीटिंग होगी 19 तारीख को डूंगरवास में मीटिंग होगी। समय सिंह ने कहा कि साथियों हम सब ने मिलकर लड़ाई लड़नी है। इस मौके पर किसान नेता वेद फोगाट, यूनियन के महासचिव श्री रामेश्वर, प्रधान, अशोक नंबरदार, महावीर, लाला वेद प्रकाश बालावास व अन्य कई किसान नेता मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें