हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत व सभा के प्रवासी प्रकोष्ठ संयोजक कुंवर संजय सिंह बिष्ट ने रविवार को धारूहेड़ा उत्तराखंड प्रवासी समाज के गणमान्य जनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं व सहूलियतों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की । प्रवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी की अगवाई में सतीश के निवास स्थान पर एक बैठक का आयोजन किया गया । प्रवासी समाज के लोगों की आवास ,रोजगार, पहचान पत्र, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की मूलभूत समस्याओं के समाधान बारे सभा ने हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया ।
धारूहेड़ा राजपूत महासभा के अध्यक्ष सूबेदार चरण सिंह छोकर के आवास पर श्याम सुंदर छोकर आदि पदाधिकारियों संग जलपान के दौरान धारूहेड़ा में जल्दी ही प्रवासी एवं स्थानीय समाज का एक बड़ा मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया । टीम के अन्य सदस्यों में ठाकुर विनीत सिंह तंवर (से नि) जिला न्यायविद, बाबू दान सिंह तंवर (से नि) कार्यकारीअभियंता, गजराज सिंह चौहान (से.नि) वरिष्ठ बैंक मैनेजर, धर्मबीर सिंह चौहान शामिल रहे।
टीम के सदस्यों ने धारूहेड़ा नगर पालिका के प्रधान कंवर सिंह यादव के निवास स्थान पर जाकर सभा की तरफ से उनकी धर्मपत्नी के निधन पर उन्हें सांत्वना और शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना भी की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें