रेवाड़ी, 26 जून*हरियाणा प्रदेश के गरीबों परिवारों का अपने घर का सपना साकार करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला से चुने गए प्लाट धारकों को स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित करते हुए शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के माध्यम से रेवाड़ी शहर के सेक्टर 18 और 19 में 2229 लाभार्थियों को तीस-तीस गज के प्लाट आवंटित हुए हैं। लाभपात्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, घुमंतू जाति, अनुसूचित वर्ग तथा विधवा महिलाएं शामिल हैं। रेवाड़ी में घुमंतू परिवारों के 15, विधवा श्रेणी में 248, अनुसूचित वर्ग के 662 एवं 1304 अन्य लाभपात्र शामिल हैं।
हाउसिंग फोर ऑल डिपार्टमेंट ने इन सभी आवेदकों को एचएसवीपी से मिलकर भूखंड दिए हैं। आवेदकों को एक प्लाट के लिए कुल एक लाख की राशि जमा करवानी है। इसमें दस हजार रुपए प्लाट के कागजात मिलने के बाद एक माह में और शेष 80 हजार रुपए की राशि 6 किस्तों में प्लॉट का कब्जा मिलने के बाद अदा करनी है। पूरे उत्साह के साथ रेवाड़ी जिला से लाभार्थी रोहतक के लिए रवाना हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें