रेवाड़ी में आज 5 जून (विश्व पर्यावरण दिवस) पर दिल्ली रोड स्थित माऊंट हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन प्रवीन गोयल जी ने वृक्षों के महत्त्व के बारे में बताया और एक हरे-भरे भविष्य के लिए सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रधानाचार्य समर भारद्वाज ने बताया कि जिस तरह हर साल से लगातार तापमान बढता जा रहा है, उसका एक मात्र विकल्प ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाना है। एक बड़ा वृक्ष 10 एसी से ज्यादा ठंडक करता है।
इसी कड़ी में नेक्सा कार शोरूम से तरुण शर्मा और उनके साथियों ने भी स्कूल प्रांगण में एक वृक्ष लगाया व उसकी पूरी देखभाल की ज़िम्मेदारी ली। ग्राम फदनी के पूर्व सरपंच श्री जीतेन्द्र यादव ने भी स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्कूल कोऑर्डिनेटर में रोहित जांगिड, मीनाक्षी यादव उपस्तिथ रहें व उन्होंने बच्चों को घर व आस-पास में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। करीब 400 से ज्यादा बच्चों ने पौधारोपण कर एक मिसाल पेश की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें